ग्रीष्म ऋतु में जलस्तर को देखते हुए गांव के तालाबों में पानी भरने का काम शुरू

कानपुर देहात– ग्रीष्म ऋतु में तालाबों के सूखने पर समस्त जनपद के तालाबों को शीघ्र पानी से भरने का आदेश दिया गया ताकि जानवरों ,चिड़ियों को गर्मियों में पानी की समस्या ना होने पाए।

सीडीओ के निर्देशन में ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर को देखते जनपद की ग्राम पंचायतो में पोखरों (तालाबो) में जल भराव कार्य प्रारम्भ किया गया।मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में खण्ड विकास अधिकारी अमरौधा भगवन सिंह चौहान की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत किशुनपुर में पँचायत अधिकारी रिंकल सिंह की उपस्थित में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुये सूखे तालाब को ट्यूबबेल के द्वारा भरा गया जिससे ग्राम पंचायत का जल स्तर एवं पशु पक्षियों के पीने हेतु उपयोग में आयेगा। तालाबों में पानी भरते ही गांव के जानवर नहाने में मशगूल हो गए।

(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)

Comments (0)
Add Comment