शहीद दिवस पर वाराणसी में हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ

शहीद दिवस पर आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव को श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए आज मंगलवार को वाराणसी में आईएमए ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ किया गया, जिसमें 40 संस्थाओं के लोगों ने हिस्सा लिया. इस कैंप उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा लैंप जलाकर किया गया.

अमिताभ ठाकुर सहित UP के तीन IPS अफसरों को किया गया जबरन रिटायर

इस अवसर पर डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि वाराणसी में गर्मियों के दिनों होने वाली खून की किलत को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया की 40 समाजसेवी संस्थाओं के प्रयास से ब्लड बैक में कभी भी खून की कमी महसूस न हो और जरुरतमंद लोगों को खून मुहैया करवाया जा सके है.

इसके सभी 40 संस्थाओं में से हर हफ्ते दो से तीन संस्थाएं डोनेट करेंगी. डीएम ने बताया की यह योजना केवल वाराणसी जिले के लिए ही है.

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Blood DonationDM Kaushal Raj SharmaInauguration of Blood Donation CampMartyrs Dayvaranasiडीएम कौशल राज शर्माब्लड डोनेशनब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभब्लैड डोनेशनवाराणसीवाराणसी न्यूजशहीद दिवस
Comments (0)
Add Comment