कोरोना से सौ फीसदी रिकवरी दर की दहलीज पर पहुंचा यूपी…

सीएम योगी का ट्रिपल टी फार्मूला आया काम, सौ फीसदी रिकवरी दर हासिल करने की दहलीज पर यूपी

ट्रिपल टी फार्मूले के दम पर योगी सरकार कोरोना के खिलाफ सौ फीसदी रिकवरी दर हासिल करने की दहलीज पर पहुंच गई है। बेजोड़ कोविड मैनेजमेंट के दम पर राज्‍य सरकार ने 96.10 से ज्‍यादा का कोराना रिकवरी रेट हासिल किया है। पाजिटिविटी रेट में भी जबरदस्‍त कमी आई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का पाजिटिविटी रेट 0.8 फीसदी से भी कम रह गया है।

ये भी पढ़ें..सर्जरी के बाद महिला से पुरुष बनी ये मशहूर एक्ट्रेस, शेयर की तस्वीरें..

कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए योगी सरकार की टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की रणनीति बेहद कारगर हो रही है । प्रदेश में रोज कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं,जबकि नए मामले आने का औसत बहुत कम रह गया है। आंकड़ों में रोज गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,287 नए केस आए हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 7902 है।

16 लाख से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात

प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 46,201 रह गई है । इनमें से 26,187 लोग होम आइसोलेशन में हैं । प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख 21 हजार 743 लोगों ने कोरोना को मात देकर संक्रमण से मु‍क्ति पाई है। प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.8% रह गई है, जबकि रिकवरी दर 96.10 हो गया है।

कोरोना के खिलाफ आक्रामक टेस्टिंग की रणनीति के तहत पिछले 24 घंटों में 3,30,289 टेस्टिंग की गई। इसमें 1,54,000 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से किए गए हैं । प्रदेश में अब तक कुल 4 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। इतनी टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश देश का अकेला राज्य है।

34 लाख से ज्यादा लोगो लगवा चुके वैक्‍सीन की दोनों डोज

प्रदेश में अब तक 34 लाख 24 हजार 355 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। जबकि 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार 355 लोगों को टीके का पहला डोज लग चुका है। प्रदेश में अब तक कुल 01 करोड़ 76 लाख 67 हजार 710 वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है।

18 से 44 आयु वर्ग के 18 लाख 22 हजार 374 लोगों को टीका कवर दिया गया है। 1 जून से योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में वैक्‍सीनेशन अभियान शुरू करने जा रही है। कोरोना के खिलाफ दुनिया में इसे सबसे बड़ा वैक्‍सीनेशन अभियान माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

corona testingcorona vaccineRecovery RateTriple T Formula in UPup coronaup corona updateUP governmentvaccinationकोरोना टेस्टिंगकोरोना वैक्सीनयूपी कोरोनायूपी कोरोना अपडेटयूपी में ट्रिपल टी फार्मूलायूपी सरकाररिकवरी रेटवैक्सीनेशन
Comments (0)
Add Comment