एसपी आनंद कुलकर्णी की बड़ी कार्रवाई, 4 निरीक्षकों समेत 16 उप निरीक्षकों पर गिरी गाज…

उन्नाव के एसपी आनंद कुलकर्णी ने चार निरीक्षकों समेत 16 उप निरीक्षकों का किया तबादला...

यूपी के उन्नाव जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुलकर्णी ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए चार निरीक्षकों समेत 16 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल ( transferred) किया है। जिले में लगातार बढ़ रही वारदातों को देखते पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं।

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

इन पुलिस पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

जिले के कप्तान आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अशोक कुमार ओझा को साइबर क्राइम, एएचटीयू, एवं इन्वेस्टिगेशन टीम का प्रभारी नियुक्त ( transferred) किया है।

वही इसी पद पर तैनात निरीक्षण अनिल कुमार सोनकर को प्रभारी विजय विशेष जांच प्रकोष्ठ, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को लाइन से पीआरओ एसपी, उप निरीक्षक अखिलेश कुमार को पीआरओ से हटाकर प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, कोतवाली सदर अमित कुमार को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से प्रभारी सिविल लाइन संतोष कुमार राय को सिविल लाइन चौकी से कोतवाली सदर,

इसके अवाला प्रशांत दुबे को राजा बाग चौकी प्रभारी नाज उद्दीन खान को लाइन से असोहा तमीज उद्दीन को औरास सियाराम राजपूत को आसीवन विनोद कुमार बांगरमऊ राजकुमार सरोज को वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजगैैैन रामजीत यादव को कोतवाली सदर तथा स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार को फील्ड यूनिट डाग स्क्वायड एवं फोटोग्राफी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

# superintendent of police anandkulkarni#sp anand kulkarni#पुलिस अधीक्षक आनंदकुलकर्णीsub-inspectorstransfertransfer of inspectorsUnnaouttar pradeshउन्नावउप निरीक्षकों का तबादलाट्रांसफरनिरीक्षकों
Comments (0)
Add Comment