बड़ा खुलासाः आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले लखनऊ दहलाने की साजिश…

15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन शहरों को दहलाने की साजिश रची थी, कई धार्मिक स्थाल थे निशाने पर...

यूपी एडीजी, (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों (Terrorist) (मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन) को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें..कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इतने दिनों तक ना बनाएं संबंध, नहीं तो…

लखनऊ में दो आतंकियों से मची खलबली

राजधानी लखनऊ से रविवार को गिरफ्तार किए गए अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों (Terrorist) से खलबली मची हुई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों (मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन) को गिरफ्तार कर लिया।

एडीजी ने बताया कि आतंकी मिनहाज अहमद और मसरुद्दीन ने 15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन शहरों को दहलाने की साजिश रची थी।

प्रेशर कुकर बम की खेप हो रही थी तैयार 

प्रशांत कुमार के साथ आइजी एटीएस डॉ. जीएस गोस्वामी ने बताया कि आतंकी मिनहाज और मसरुद्दीन ने लखनऊ में ही प्रेशर कुकर बम की खेप तैयार करने के साथ ही 15 अगस्त से पहले लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, बरेली व अयोध्या को दहलाने की योजना बना ली थी।

इन दोनों आतंकवादियों (Terrorist) का कानपुर कनेक्शन सामने आया है। प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े हैं। इनके टारगेट पर राम मंदिर समेत उत्तर प्रदेश के सभी बड़े धार्मिक नगर थे। यह लोग मानव बम बनकर ब्लास्ट करने की तैयारी में थे।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#stateADG Law And OrderDrGK GoswamiKaroki of Lucknowlucknow-city-crimenewsPrashant Kumar IG UP ATSTerrorism in UPTerrorists in LucknowUP ATs Arrested Twoआतंकवादीआतंकीएटीसगिरफ्तारलखनऊ पुलिस
Comments (0)
Add Comment