…जब कानून व्यवस्था की खातिर SSP ने खुद संभाली कमान

एटा–देश मे नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद प्रदेश में होने वाली छिटपुट घटनाओं को लेकर एटा एसएसपी ने खुद कानून ब्यवस्था संभाली।

जनपद में कानून एवं शांति सौहाद्र व्यवस्था बनाए रखने के चलते एटा एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के घंटाघर, मेहता पार्क, नन्नूमल चौराहा, ठंडी सड़क, बाबूगंज, गांधी मार्केट, माया पैलैस व शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर उत्पात और माहौल खराब करने वालो को चेतावनी देते हुए एक मैसेज देने की कोशिश की है। बवाल करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

इसलिए ध्यान रहे कि कोई भी सौहाद्र और कानून ब्यवस्था और माहौल खराब करने की कोशिश ना करे। वही एसएसपी ने जिले के आमजन नागरिक को सुरक्षा एवं शांति प्रिय माहौल के प्रति आश्वस्त किया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

SSP took over command
Comments (0)
Add Comment