‘स्वामी विवेकानन्द के सिद्धांतों पर चलती है सपा’-सूरज सिंह

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश के युवाओं द्वारा युवा घेरा कार्यक्रम के तहत पूर्व प्रत्याशी गोण्डा सदर सपा नेता सूरज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवक युवतियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें-पिता की अय्याशी से परेशान बेटों ने दी खौफनाक सजा….

सूरज सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं को खून के आँसू रोने पर मजबूर कर दिया है आज युवा स्नातक-परास्नातक की डिग्रियां लेने के बाद भी बेरोजगार मारे-मारे फिर रहे हैं, भ्रस्टाचार चरम पर है। तहसील, थाना, अस्पताल, ब्लॉक हर जगह लूट मची है। मँहगाई आसमान छू रही है। डीजल पेट्रोल और गैस के दाम रोज बढ़ रहे हैं। रोज़मर्रा की चीजों के भाव में बढ़ोत्तरी सरकार की खासियत बन चुकी है। आये दिन छुट्टा जानवरों की वजह से मौतें होती रहती हैं।

भाजपा के नेताओं द्वारा निर्दोषों को फ़र्जी मुकदमों में फँसाया जा जाता है और फिर पैसे लेकर छोड़ा जाता है।पुलिस जबरन कार्यवाही कर धन उगाही करती है। किसान के उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, किसान गन्ने की पर्ची के लिए दर-दर भटकता है जो गन्ना बिक चुका है उसका पेमेंट नहीं मिल रहा।

जिले में विकास कार्य ठप है, मौजूदा सरकार पिछली सरकार के कामों को अपना बातकर खुद अपनी ही पीठ थपथपा रही है। भाजपा के विधायक छोटी-छोटी स्कूल की बच्चियों पर गन्दी नज़र रखते हैं।

युवा घेरा कार्यक्रम में आस्था पांडेय ने आरोप लगाया कि हमारे जैसों सैकड़ों युवा एम ए, एम कॉम, एमएससी, बीएड, बीटीसी, एमबीए, एमबीबीएस जैसी डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं। राहुल ने कहा कि मैंने इंटरमीडिएट पास किया तो अखिलेश यादव ने लैपटॉप दिया उसके बाद से कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही। कृति सोनकर ने कहा कि पुरानी सरकार में मेरी बहन को कन्या विद्या धन मिला और आज युवतियों के लिए कोई योजना नहीं है।

#corruptionSooraj singhspswami vivekananda
Comments (0)
Add Comment