गश्ती पर निकले चौकी इंचार्ज पर हमला, मुठभेड़ में हिस्‍ट्रीशीटर को लगी गोली

पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चौकी इंचार्ज व बदमाश दोनों घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य दो साथी भागने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें.. दो मासूमों की निर्मम हत्या, हत्यारों ने गला काटकर खेत में फेंका शव

मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा के मनकापुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में बीते अर्धरात्रि गश्त कर रही थी। इसी बीच अपराध के इरादे से जा रहे बदमाश को रोककर पूछताछ करने लगे, इसी बीच दूसरे बदमाश ने तमंचे की बट से चौकी प्रभारी के सिर पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। वहीं चौकी प्रभारी के सिर पर बट से हमला करने वाला बदमाश फरार हो गया।

चौकी इंचार्ज राकेश ओझा बुरी तरह घायल

जिसके बाद हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घटना में कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी इंचार्ज राकेश ओझा । दोनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है। जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। जिनकी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर रही है। घायल बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शनिवार को बताया कि मनकापुर क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली से घायल हुआ है। वहीं हमारे चौकी इंचार्ज को भी चोट आई है। दोनों लोगों को सीएचसी भेजा गया है। अन्य दो फरार बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

crook arrestedgonda newsGonda policehistory-sheeterOutpost Incharge Rakesh Ojhapolice encounterUP policeगोंडा न्यूजगोंडा पुलिसचौकी इंचार्ज राकेश ओझापुलिस मुठभेड़बदमाश गिरफ्तारयूपी पुलिसहिस्ट्रीशीटर
Comments (0)
Add Comment