61 लाख के गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार…

उत्तर प्रदेश के सबसे आखिरी जिला सोनभद्र की सीमा चार राज्यों से लगती है जिसका लाभ अवैध कारोबार करने वाले उठाते है , जिसका परिणाम है कि यूपी एसटीएफ के बाद अब सोनभद्र पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद किया है।

ये भी पढ़ें..लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला रिपोर्टर, अचानक गिर गया पुल, फिर जो हुआ… देखिए वीडियो…

आज चोपन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर कि सूचना पर थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा मोड़ के पास से एक 10 चक्का ट्रक से 125 पैकेट में 610 किलोग्राम गांजा बरामद किया वही गांजा (गांजे) ले जा रही ट्रक को रास्ता दिखा रही सभासद लिखी जाइलो सवार सहित चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी ने की किया पुलिस टीम को पुरस्कृत

पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों में अबरार पुत्र लालता निवासी पूरे गोबई थाना हंडिया जनपद प्रयागराज , दिनेश कुमार यादव पुत्र देवी प्रसद यादव निवासी पकलौर भीटी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज , राधेश्याम यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी ग्राम बनकट बरौत थाना हंडिया जनपद प्रयागराज और अर्जुन सिंह पुत्र बाबुलाल निवासी पिण्डरा बाबतपुर जनपद वाराणसी शामिल है।

पुलिस को पकड़े गए तस्करों पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा गांजा प्रयागराज लेकर जा रहे थे जिसकी आसपास के जिलो में अच्छी कीमत पर बेचा जाता। वही पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

15 कुंतल गांजा बरामद …

बरहाल सोनभद्र से नवम्बर माह में पुलिस और यूपी एसटीएफ ने लगभग 15 कुंतल गांजा बरामद कर चुकी है। जिसकी तस्करी उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के होकर सोनभद्र के रास्ते पूर्वांचल के कई जिलों में किया जा रहा है। लेकिन पुलिस और एसटीएफ के हाथ अभी तक असली सरगना तक नही पहुच पाया है।

ये भी पढ़ें..भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

गांजा बरामदतस्कर गिरफ्तारयूपी पुलिससोनभद्र पुलिस
Comments (0)
Add Comment