दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति की जमीन पर कब्जा कर गांव से भगाया !

सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमईपुर निवासी बुजुर्ग रामपाल ने सीओ सदर को प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं एक शिकायत डीजीपी को भेजा है। आरोप लगाया है कि उसकी खेती की जमीन को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था। जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने पीडि़त के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जमीन का कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। जिसपर पीडि़त ने पुलिस से मदद मांगी।

ये भी पढ़ें..101 साल बाद जन्माष्टमी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, व्रत रखने पर होगी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी

आरोप है कि मदद तो मिली नहीं, उल्टे विपक्षी लोगो ने दबंगई दिखाते हुए पीडि़त को गांव से भगा दिया। जिसकी शिकायत हरगांव थाने पर की। पीडि़त का कहना है कि हरगांव थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला दबंगो से रुपये लेकर मामला दबाने की कोशिश कर रहे है। रामपाल ने न्याय मांगते हुए हरगांव थानाध्यक्ष , उमरिया क्योंटी कलां के अमरजीत सिंह उर्फ बाटू, कमईपुर क्योंटी कलां निवासी रामहेत के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। सीओ सदर ने जांच की बात कही है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- सुमित अवस्थी, सीतापुर)

जमीन पर कब्जादबंगों ने किया जमीन पर कब्जासीतापुर न्यूजसीतापुर पुलिस
Comments (0)
Add Comment