कार्यदायी संस्थाओं ने मानक को दरकिनार कर सड़क निर्माण में किया खेल, लोगों में आक्रोश

नगरपालिका परिषद अंतर्गत आवास विकास समेत शहर के अन्य सड़क लेपन कार्य में कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों द्वारा मानक कों तो दरकिनार किया ही गया साथ ही पालिका परिषद ने पूर्व से ही संदेह और जांच कार्यवाईयों से गुजर रही संस्था को ही काम सौंप दिया,जिससे सरकारी धन के दुरूपयोग की आशंका प्रबल हो गई है। वही कार्यदायी संस्था द्वारा कराये गये सड़क लेपन कार्य से असंतुष्ट स्थानीय नागरिकों ने कार्य की तकनीकी जांच कराने और संस्था का भुगतान रोके जाने की मांग जिलाप्रशासन से की है।

ये भी पढ़ें..शपथ ग्रहण समारोहः कल आम लोगों के लिए बंद रहेगा शहीद पथ, रूट प्लान जारी

सूत्रों के अनुसार आवास विकास मे कटहलीबाग मे केटीएस पेट्रोल पम्प तिराहे से बाईपास हाइवे तक तकरीबन पांच सौ मीटर की सड़क पर कार्यदायी संस्था कुमार ट्रेडर्स के जिम्मेदारों ने लेपन डामरीकृत कार्य को नगर पालिका से सांठगांठ के तहत हासिल करते हुए शहर की अन्य रोड का भी ठेका ले लिया। सड़क डामरीकरण में कुमार ट्रेडर्स के प्रोपराइटरों ने बड़ा खेल करते हुए लाखों के सरकारी धन के दुरूपयोग का खेल कर दिया। मानक विहीन बनायी गई इस सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों मे खासा रोष व्याप्त है और इसकी तकनीकी व स्थलीय जांच कराने की मांग अधिकारियों से की है।

हालांकि नगरपालिका से इस सरकारी धन के घालमेल की स्क्रीप्ट किसके इशारे पर और किन-किन अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा तैयार की गई यह तो सरकारी जांच एजेंसी की स्थलीय,भौतिक व वित्तीय छानबीन के बाद ही हकीकत साबित होगी। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक नगरपालिका का कोई भी जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नही था। सहायक नगर आयुक्त/नगरपालिका अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी से जब उनके मोबाइल पर इस बाबत जानकारी करनी चाही गई तो श्री त्रिपाठी के नम्बर से सम्पर्क नही हो सका।

कुमार ट्रेडर्स पूर्व से है जांच दायरे मे

नगरपालिका से सांठगांठ कर टेंडर हासिल करने वाली कुमार ट्रेडर्स पर पूर्व मे उसके प्रोपराइटर रामपाल सिंह यादव व उसरे पुत्र कौशल कुमार पर डूडा व शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय जांच कराये गये निर्माण कार्य को लेकर चल रही है। फिर पहले से ही सरकारी जांच जैसी स्थितियों से गुजर रही कुमार ट्रेडर्स को नगरपालिका द्वारा सरकारी काम कैसे दे दिया गया?

कार्यदायी संस्था के मालिक है सरकारी मुलाजिम

आवास विकास की कटहलीबाग रोड का टेंडर लेने वाली संस्था कुमार ट्रेडर्स के मालिक सरकारी मुलाजिम भी है,सूत्र बताते है कि प्रोपराइटर रामपाल सिंह यादव एक सहकारी विभाग मे कैशियर के पद पर कार्यरत है तो वही उनका पुत्र कौशल कुमार सिंह यादव शिक्षा विभाग मे सरकारी अध्यापक है।

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी, सीतापुर)

people's outrageroad constructionSitapursports played in road constructionworking organizationकार्यदायी संस्थालोगों में आक्रोशसड़क निर्माणसड़क निर्माण में किया खेलसीतापुर
Comments (0)
Add Comment