महिला कांस्टेबल को अभद्र मैसेज भेजकर परेशान कर रहे थे SHO, एसपी ने किया सस्पेंड…

एसपी ने एसएचओ को निलंबित कर सीओ को सौंपी जांच...

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले पुलिस महकमें को शर्मसार कर देने वाला एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल जिले के रामकोला थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल (female constable) ने एसपी सचिंद्र पटेल से एसएचओ की शिकायत की।

ये भी पढ़ें..एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार…

जिसके बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएचओ रामकोला करुणेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया । साथ ही लाइनहाजिर भी किया। शिकायत के मुताबिक SHO लगातार महिला सिपाही के वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रहा था।

महिला कॉन्स्टेबल को बार-बार भेज रहे थे अभद्र मैसेज

मिली जानकारी के अनुसार, रामकोला थाने में करीब एक साल पूर्व आई महिला कॉन्स्टेबल (female constable) पर अपना प्रभाव जमाने के लिए एसएचओ बार-बार डांटे जाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की बातें पुलिसकर्मियों के बीच चर्चा में बनी थी। एसएचओ की ओर से WhatsApp पर बार-बार अभद्र मैसेज किए जाने से आजिज आकर महिला कॉन्स्टेबल ने एसपी से शिकायत की।

एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

वहीं शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुशीनगर सचिंद्र पटेल ने तत्काल प्रभाव से एसएचओ रामकोला करुणेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही सीओ तमकुहीराज को जांच सौंपी है। इसके अलावा दुर्गेश कुमार सिंह को रामकोला थाने का कार्यभार मिला।

सपी ने बताया कि महिलाओं के साथ अभद्रता व अनुशासनहीनता की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पुलिस तंत्र महिलाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम चला रहा है और अगर विभागीय स्तर पर ही इस तरह की घटनाएं होंगी तो समाज में ऐसा गलत संदेश जाएगा, ऐसे में तत्काल प्रभाव से करवाई की गई।

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Female constablekushinagar newsUP letest newsup newsअभद्र मैसेजउत्तर प्रदेश समाचारएसएचओकुशीनगर न्यूजकुशीनगर न्यूज़कुशीनगर पुलिसमहिला कांस्टेबल को अभद्र मैसेजमहिला कॉन्स्टेबलयूपी न्यूज़यूपी लेटेस्ट न्यूज
Comments (0)
Add Comment