एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार…

प्रदीप शर्मा का कनेक्शन मनसुख हिरेन मर्डर केस में सामने आ रहा है....

मनसुख हिरेन व एंटीलिया मर्डर केस में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार सुबह ही NIA ने उनके घर में छापा मारा था.

जांच एजेंसी सुबह से ही उनसे एनआईए दफ्तर में लगातार पूछताछ कर रही थी. अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका कनेक्शन मनसुख हिरेन मर्डर केस में सामने आ रहा है.

ये भी पढ़ें..यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई पुलिस उपाधीक्षकों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

प्रदीप शर्मा को एंटीलिया विस्फोटक मामले में गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी से पहले घर समेत उनके फाउंडेशन के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. मनसुख हिरेन हत्या मामले में उन पर सबूत मिटाने का आरोप लगा है. बता दें कि एंटीलिया केस में ये आठवीं गिरफ्तारी हुई है.

सचिन वाजे के गुरु हैं प्रदीप शर्मा

पहले मुख्य साजिशकर्ता सचिन वाजे फिर विनायक शिंदे, रियाज़ काज़ी, सुनील माने, नरेश गोर, सतोष शेलार, आनंद जाधव और अब प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी की गई है.एनआईए ने 4 दिन पहले संतोष शेलार को गिरफ्तार किया था. उसका संबंध भी प्रदीप से बताया जा रहा है.

NIA इसी मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही थी. संतोष शेलार ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में अपने इंवॉल्वमेंट की बात कबूल कर ली है.संतोष शेलार 21 जून तक NIA की कस्टडी में है. इसी मामले में अब प्रदीप को भी एनआईए ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

encounter specilist pradeep sharmamaharashtra newsmumbai antilia caseNIA raid on pradeep housepradeep sharma arrestएंटीलिया केसएनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्माप्रदीप शर्मा गिरफ्तारमनसुख हिरेन मर्डर केस
Comments (0)
Add Comment