राजस्थान निकाय चुनावः कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज कांग्रेसियों के इलाके में लहराया भगवा

राजस्थान के निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 21 ज़िलों के पंचायत समिति और ज़िला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनावों के चौकाने वाले नतीजे आ रहे है.

अब तक ज़िला परिषद सदस्यों के घोषित नतीजों के मुताबिक़ बीजेपी कुल 14 ज़िलों में बोर्ड बनाने की स्तिथि में आ चुकी है. जबकि कांग्रेस का सिर्फ़ पाँच ज़िलों में बोर्ड बनता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें..पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू

बीजेपी 323 जबकि कांग्रेस 246 सीटें जीती 

बता दें कि प्रदेश में ज़िला परिषद की कुल 636 सीटों हुए चुनाव में बीजेपी 323 जबकि कांग्रेस 246 सीटें जीत चुकी है. पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव के अब तक घोषित नतीजों से साफ़ है कि ग्रामीण इलाक़ों में भगवा कांग्रेस के पंजे पर भारी पड़ रहा है. कुल 4371 सीटों में से बीजेपी को 1836 जबकि कांग्रेस को 1718 सीटों पर ही जीत मिली है.

दिग्गजों ने डुबोई कांग्रेस की लुटिया

गौरतलब है कि प्रदेश की गहलोत सरकार के मंत्री रघु शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट , खेल मंत्री अशोक चाँदना और खुद सीएम अशोक गहलोत के ख़ास सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी कांग्रेस को जीत नहीं दिला सके और इनके इलाक़ों में बीजेपी का भगवा झंडा लहराया.

कांग्रेस की सादूलपुर विधायक कृष्णा पूनिया की सास और देवरानी दोनो ही उनके इलाक़े से पंचायत समिति का चुनाव हार गईं है.

ये भी पढ़ें..JDU कार्यकर्ता की गला रेतकर हत्या, खुद कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने और फिर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Ashok GehlotRajasthanRajasthan Panchayat Samiti Electionsachin pilotकांग्रेसगहलोत सरकारनिकाय चुनावभाजपाराजस्थान निकाल चुनाव
Comments (0)
Add Comment