भीषण सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत, सदमें में पत्नी…

रायबरेली से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रक ने कार में मारी थी जोरदार टक्कर...

रायबरेली के मुंशीगंज-सलोन हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक मुख्य आरक्षी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जबभदोखर थाने में तैनात सिपाही बुधवार रात में कार पर सवार होकर डयूटी के लिए मुंशीगंज चौकी जा रहा था।

मुंशीगंज-सलोन हाईवे पर पथरकटा तिराहा के पास स्थित ढाबा के पास रायबरेली से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें..बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े खाकी पर दागी गोलियां, राइफल भी लूटी…

2005 में पुलिस विभाग में भर्ती

सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उधर हेड कांस्टेबिल की मौत की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। जबकि मुख्य आरक्षी की मौत से पुलिस अफसर के अलावा उसके साथी गमगीन दिखे।

बता दें कि प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के बेरुई गांव निवासी अमित सिंह परिहार (35) पुत्र लाल प्रताप सिंह 25 जून 2005 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में अमित सिंह की तैनाती रायबरेली के भदोखर थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर थी।

सदमे में पत्नी…

सिपाही की मौत की खबर पाकर मौके पर परिवारीजनों का मजमा जुट गया। पत्नी सोनी सिंह दहाड़े मारकर रो पड़ी। बोली अब क्या होगा। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। यह सब कैसे हो गया। पत्नी कभी दहाड़े मारकर रो पड़ती तो कभी छाती पीटने लगती। पुलिस कर्मी व अन्य परिवारीजन उसे ढांढस बंधाते रहे। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा बेटी शुभि और बेटे शुभ को छोड़ गया है। हादसे के बाद पत्नी सदमे है।

फिलहाल पोस्टमार्टम होने के बाद मुख्य आरक्षी का पार्थिव शरीर पुलिस लाइंस ले जाया गया, जहां पर साथी पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और मुख्य आरक्षी के निधन पर गहरा दुख जताया।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

RaeBareli newsRaebareli News in HindiRaebareli News Todayरायबरेली न्यूज़रायबरेली समाचारसड़क हादसासिपाही की मौतहादसे में सिपाही की मौत
Comments (0)
Add Comment