ननकाना साहिब पर हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने निकाला मार्च

बहराइच— पाकिस्तान में स्थित सिक्खों के पवित्र धर्म स्थल ननकाना साहिब पर वहां के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगों की और से किये गये हमले , प्रदर्शन व आपत्तिजनक भाषा को लेकर देश के में रोष का माहौल है । और लोग भारत सरकार से इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्यवाही करवाने की मांग कर रहें हैं इसी कड़ी में आज तालीमी सोसायटी के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिमार्च निकालकर ननकाना साहिब पर हुये हमले का विरोध करते हुये सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ।

इस मौके पर आलम सरहदी ने कहा की पाकिस्तान में सिक्खों के पवित्र धर्मस्थल पर वहां के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगों की और से किये गये हमले का हम सभी भारतीय मुसलमान विरोध करते हुये भारतीय सरकार से ये मांग करते हैं , की पाकिस्तान पर दबाव बनाकर इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये ।

इस मौके पर अफसर हुसैन , पूर्व नगर पालिका अध्यछ हाजी रेहान , महफूज अहमद , अनवर वारसी रमजानुल समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे ।

Comments (0)
Add Comment