मजदूरों के लिए अन्नदूत बने स्वयंसेवी संस्था के लोग

सोनभद्रः नोवल कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों (poor People) की मदद के लिए केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी अपने स्तर से आर्थिक मदद व सहायता कर रही हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों के द्वारा भी आर्थिक मदद और दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं की सामग्री घर घर पहुँचाई जा रही हैं ।

250 घरो में पहुंचाई खाद्य सामग्री

इन सबसे अधिक आवश्यकता दिहाड़ी व गरीब मजदूरों (poor People) को है जहाँ पर प्रतिदिन संस्थाओं और संगठनों के द्वारा ऐसे जरूरत मन्द लोगो तक खाद्य सामग्री पहुँचाई जा रही हैं। लायन्स क्लब ओबरा (गौरव) की ओर से दिहाड़ी मजदूरों के बीच 250 घरो में ओबरा के खैरटिया, डाला के बारी क्षेत्र में खाद्य सामग्री पहुँचाया गया ।इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष व लायन्स क्लब ओबरा (गौरव) के अध्यक्ष अमित सेठ की अध्यक्षता में यह खाद्य सामग्री पहुँचाई गई जिसे पाकर दिहाड़ी मजदूरों के चेहरे खिल उठे।

ये भी पढ़ें..युवा पार्षद की पहल पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे लोग

उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह समय ऐसे लोगो के सहयोग का है जिनके घरो तक राशन व खाद्य सामग्री नही है।संगठन का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे । ऐसे में हम सभी लोगो का दायित्व है कि अपने अगल बगल मजदूर, किसान, बेरोजगार व अन्य कोई भी गरीब व्यक्ति भूख से विचलित न होने पाए ,ऐसे लोगो का सहयोग आवश्यक है ।

मदद को ये स्वयंसेवी संस्था आई आगे

इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के प्रखंड अध्यक्ष व लायन्स क्लब के कोषाध्यक्ष आदित्य जायसवाल, विशाल गुप्ता जिला कार्यालय मंत्री भाजपा,व लायन्स क्लब के क्षेत्रीय सह सचिव ,जे.सी.विमल सिंह जी (वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश मन्त्री व लायन्स क्लब के क्षेत्रीय सह चैयरपर्सन),कृष्णा केशरी(विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष व लायन्स क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष),

अभिषेक रॉय(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक व लायन्स क्लब के सदस्य), विरेन्द्र अग्रवाल ,अरविन्द अग्रहरि, (द्वय समाजसेवी)बृजेश तिवारी(लायन्स क्लब के रीज़न चैयरपर्सन)सुनीत कुमार खत्री (पूर्व चैयरपर्सन लायन्स क्लब )उपस्थित रहे।सभी लोगो ने लोगो को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

ये भी पढ़ें..किसानों को बड़ी राहत, फसल कटाई के लिए 3316 हार्वेस्टर ले जाने की मिली अनुमति

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

NGOpoor Peoplesonbhadra news
Comments (0)
Add Comment