तालाब में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख फैली दहशत

तालाब में तैरते पतेलो में लगी भीषण आग की तेज लपटों से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

एटा–जनपद एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में पटियाली गेट स्थित तालाब (pond) में तैरते पतेलो में भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें..CoronaVirus: जाने आखिर क्या है ‘आरोग्य सेतु एप’

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। कोतवाली नगर क्षेत्र के पटियाली गेट पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब तालाब (pond) में तैरते पतेलो में अचानक भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें और धुएं के गुबार से लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें..दुनिया की सबसे छोटी महिला ने lockdown को लेकर कहीं बडी बात

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

fire
Comments (0)
Add Comment