राज्य स्तरीय ऑनलाइन ‘मुए थाई’ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल

लखनऊ–कोरोना काल में लाकडाउन में भले ही ढील मिल गयी है लेकिन अभी भी खेल गतिविधियों की इजाजत नहीं मिली है। इन हालत में खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए प्रथम राज्य स्तरीय ऑनलाइन मुए थाई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें-पर्यटकों के लिए खुल गया गोवा, इन नियमों का करना होगा पालन…

यूनाईटेड एमेच्योर मुए थाई एसोसिएशन इंडिया (यूएएमएआई) के तत्वावधान में यूपी मुएथाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 20 जिलों के 237 खिलाड़ियों ने वाय क्रू, एरोबिक मुएथाई व शैडोबाक्स में अपनी प्रतिभा का आनलाइन प्रदर्शन किया।

इस दौरान वाय क्रू व एरोबिक मुए थाई में झांसी ने पहला व शैडो बाक्स में लखनऊ ने पहला स्थान प्राप्त किया। शैडो बाक्स में लखनऊ तीन गोल्ड, दो रजत व एक कांस्य सहित कुल 14 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा। वहीं झांसी तीन स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य सहित 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत विजेता वाराणसी के हिमांशु विश्वकर्मा, रायबरेली के आसिफ खान, झांसी की झलक साहू, मांडवी चौधरी व मंतोष विश्वास, लखनऊ के प्रज्जवल सिंह, ऐश्वर्या अस्थाना रहे।

यह भी पढ़ें-शिवराज मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, जानें कौन-कौन बना मंत्री

इस प्रतियोगिता का समापन वर्चुअल सेरमनी के तहत हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सैयद रफत जुबैर रिजवी (चेयरमैन यूपी मुए थाई एसोसिएशन), विशिष्ट अतिथि लाखन कुमार साहू (कार्यकारी अध्यक्ष यूएएमएआई), अनुज दीक्षित (महासचिव यूपी मुए थाई एसोसिएशन), इंटरनेशनल रेफरी कमलेश देवांगन, एशियन इंडोर गेम्स पदक विजेता शालू वर्मा व तकनीकी सचिव निशांत भोला भी मौजूद रहे।

gameslucknowMuay Thai competitiononlinestate lavelvitual ceremonyकार्यकारी अध्यक्ष यूएएमएआईचेयरमैन यूपी मुए थाई एसोसिएशन
Comments (0)
Add Comment