पर्यटकों के लिए खुल गया गोवा, इन नियमों का करना होगा पालन…

गोवा–गोवा पर्यटकों के लिए दोबारा शुरू करने का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया है। हालांकि, पर्यटकों के लिए तय किए गए नियमों और मापदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें-मेथी समझ बना दी गांजे की सब्जी, खाते ही परिवार का हुआ ये हाल….

मंत्री ने कहा कि गोवा की यात्रा करने वाले यात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करानी होगी। ये होटल वही होने चाहिए जिन्हें राज्य के पर्यटन विभाग से संचालन की अनुमति मिली हो।

ऐसे होटल या स्टेहोम जो विभाग के साथ पंजीकृत नहीं होंगे उन्हें ऑनलाइन बुकिंग या यात्रियों को ठहराने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही यात्रियों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाना होगा या फिर राज्य की सीमा पर जांच करानी होगी।

बाराबंकीःधान की रोपाई करने खेत में उतरे DM-SP

जांच का परिणाम आने तक उन्हें राज्य की ओर से संचालित केंद्र में क्वारंटीन रहना होगा। पॉजिटिव  मरीजों के पास वापस अपने राज्य जाने का या गोवा में इलाज कराने का विकल्प होगा।

Coronadomestic touristsgoahotelnegative certificatetest
Comments (0)
Add Comment