दर्दनाक हादसा: बिहार में पुल की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरी जीप, अब तक 9 शव बरामद…

बिहार के पटना में पुरानी पानापुर घाट पर शुक्रवार की सुबह पीपा पुल (Pipa Bridge) का रेलिंग तोड़ते हुए एक पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई। हादसे में 11 लोगों के डूबने की बात सामने आ रही है। अब तक 9 शवों को बरामद किया जा चुका है। पिक वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग अकिलपुर से दानापुर के चित्रकूटनगर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें..आपस में भिड़े सिपाही, कंधे पर एके-47 रखकर फिल्मी स्टाइल में दौड़ाया…

तिलक समारोह में गया था परिवार…

बताया जाता है कि अकिलपुर निवासी राकेश कुमार का 21 अप्रैल को तिलक समारोह था। तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे।

इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। इधर वैन के नदी (Pipa Bridge) में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व गोताखोरों को बुला लिया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य मे लगाया गया है। पटना के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।

तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान…

मिली जानकार के मुताबकि पिकअप वैन की छत पर बैठे तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। सुबह के छह बहे हुए इस हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Accident between Danapur-PatnaAccident in PatnaHorrible Accident in BiharPickup van fell in Ganga riverpipa pantoon bridge
Comments (0)
Add Comment