दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा आने से लिए अब चुकाने होंगे 10,000 रुपए

कोरोना के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC ने दिल्ली के इंदिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी के नोएडा (Noida) और गाजियाबाद तक सफर लिए टैक्सी का इंतजाम किया है। हालांकि इसके लिए आप से 10,000 रुपए का किराया वसूलेगा जाएगा।

ये भी पढ़ें..भगोड़े माल्या ने फिर लगाई मोदी सरकार से गुहार

दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा (Noida) और गाजियाबाद आने वाले यात्रियों से UPSRTC की टैक्सी 10 से 12 हजार रुपए किराया लेगी। यह किराया 250 किलोमीटर की रेंज का है। अगर सफर और लंबा हुआ तो पैसे और ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक और कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अलग-अलग स्थानों पर लोग फंसे हुए हैं और घर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं, UPSRTC की टैक्सी बुक करने का न्यूनतम किराया 10 हजार रुयए (सिडान) और 12 हजार रुपए (एसयूवी) रखा है। इसके अलावा UPSRTC ने बसों की भी सर्विस निर्धारित की है, जिसमें बिना एसी बस का न्यूनतम किया 1000 रुपए प्रति सीट और एसी बस का 1320 प्रति सीट होगा। यहा किराया 100 किलोमीटर तक की दूरी पर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ में बदमाशों का आतंक जारी, युवक की गोली मारकर हत्या

Delhi airportfare expensiveNoida
Comments (0)
Add Comment