भगोड़े माल्या ने फिर लगाई मोदी सरकार से गुहार

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Mallya) ने एक बार फिर मोदी सरकार से सारा बकाया कर्ज लेने की गुहार लगाई है. विजय माल्या (Mallya) ने सरकार से 100 फीसदी कर्ज चुकाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने और उसके खिलाफ चल रहे मामले को बंद करने को कहा है.

ये भी पढ़ें..पैदल जा रहे मजदूरों को रोडवेज बस ने कुचला, 6 की मौत,

ट्वीट कर पीएम को दी बधाई…

दरअसल माल्या (Mallya) ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई. वे जितना चाहे उतनी करेंसी प्रिंट कर सकते है लेकिन मेरे जैसे एक छोटे से कॉन्ट्रीब्यूटर की पेशकश स्वीकार करनी चाहिए जो सरकारी बैंकों के लोन का 100% वापस करना चाह रहा है. आखिर इसे इग्नोर क्यों किया जा रहा है,? कृपया मेरे पैसे बिना शर्त लें औरकेस बंद करें.’

बता दें कि माल्या (Mallya) को भारत सरकार ने भगोड़ा घोषित कर चुकी है. वह मार्च 2016 से ब्रिटेन में है. उसे ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड ने 18 अप्रैल 2017 को हिरासत में लिया था. वह तब से जमानत पर है. ब्रिटेन के गृह विभाग ने भारतीय जांच एजेंसियों की मांग पर उसके प्रत्यर्पण की मंजूरी दे रखी है.

कई बार कर्ज चुकाने का रख चुका प्रस्ताव..

माल्या कई बार भारत सरकार के सामने किंगफिशर एयरलाइंस का पूरा कर्ज चुकाने का प्रस्ताव पेश कर चुका है. वहीं लॉकडाउन की शुरुआत में भी माल्या ने ट्विट के जरिए भारत सरकार के सामने पूरा कर्ज चुकाने का प्रस्ताव पेश किया था. यहीं माल्या ने लॉकडाउन के दौरान अपनी कंपनियों के कर्मचारियों का राहत देने के लिए सरकार से मदद की मांग भी की थी.

माल्या इन बैंकों से ले रखा है कर्ज
  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • फेडरल बैंक लिमिटेड
  • आईडीबीआई बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • पंजाब नैशनल बैंक

ये भी पढ़ें..MSME: लोन को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

pm modivijay Mallya
Comments (0)
Add Comment