कन्नौज की खुशबू रसूलाबाद विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों को बांट गए सांसद

कानपुर देहात– जनपद कानपुर देहात में जिला स्तरीय मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे कन्नौज लोकसभा के सांसद माननीय श्री सुब्रत पाठक रसूलाबाद होते हुए जिला की मीटिंग में पहुचने के पहले ही कार्यकर्ताओं को रसूलाबाद में भनक लगते ही पहले से तैयार युवाओं ने रोक कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-इतिहास में पहली बार पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल

इसके बाद चौराहा स्थिति व्यापारी युवा नेता विजय मिश्रा उर्फ बउवन मिश्रा के यहां रुके। उन्होंने अपने मण्डल अध्यक्षों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण कर उनके हालचाल जाने इसके बाद विकास खण्ड रसूलाबाद में जाकर ब्लाक अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिया ।वहीं पूरे विश्व मे कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की हिदायत भी दी जिसमे सेनेटाइजर व शोसल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

युवा हृदय सम्राट पूरे प्रदेश में अपनी मेहनत व पार्टी के प्रति लगन समर्पण भाव से काम के बल पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं अन्य प्रांतों में भी अपना परचम लहराने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत वर्तमान में कन्नौज लोकसभा के सांसद सुब्रत पाठक जी ने विजय मिश्रा के यहां रुक कर युवाओं को इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताए जिसमे कई गड़मान्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही ।

ये रहे मौजूद-

भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला मंत्री व रसूलाबाद नगर पंचायत के शासन सभासद श्री जीतू त्रिपाठी जी, पूर्व जिला मंत्री श्री अनुरोध दुबे जी व मण्डल अध्यक्ष राम महेश, कृष्णप्रताप सिंह, कमल दुबे जी, जितेंद्र दुबे , प्रीतू सिंह, अमित सिंह, शैलेंद्र त्रिपाठी गौरव सिंह, गणेश शंकर त्रिपाठी, अरुण दुबे, सूर्यप्रताप सिंह, दीपक तिवारी शिव जी द्विवेदी, बलराम सिंह आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#kanpur dehatCoronaCovid-19district level meetingmaskMP of Kannauj Lok SabhaMr. Subrata Pathakofficerssanitizerकन्नौज लोकसभारसूलाबाद
Comments (0)
Add Comment