संसद रत्न मिलने के बाद ऐसे हुआ सांसद का स्वागत…

लखीमपुर खीरी: खीरी के लोकप्रिय सांसद अजय मिश्र टेनी भैया आज निघासन क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज बम्हनपुर मे संसद रत्न मिलने के बाद प्रथम बार पहुँचने पर सांसद जी का बड़े हर्सो उल्लास के साथ फूल मालाओ से स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें-दक्षिण कोरिया के बाद UAE ने दिया पाकिस्तान को करारा झटका

इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य बलदेव श्रीवास्तव ,मुशीर,सतीश प्रधान, , अमन अवस्थी, गुड्डू ,गणेश, रवि, संकटा प्रसाद लोधी , विनोद जायसवाल, आशीष सक्सेना, महेश जायसवाल ,मुनेश जायसवाल ,विवेक ,मनोज जायसवाल, राममूर्ति गुप्ता, नितेश जायसवाल,,अनमोल सिंह, डॉ राजकुमार, अनिल यादव, वेदप्रकाश मौर्या(जिला मंत्री जन शिo सo), सन्तोष मौर्या( अध्यक्ष राo शैo महा संघ लखीमपुर ) सहित हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा सांसद जी ने कहा यह स्थान मिलने को लेकर कार्यकर्ताओ की मेहनत का नतीजा बताया तथा इसका धन्यवाद किया।

lakheempur khirimpnighasanparliamentary award
Comments (0)
Add Comment