प्रॉपर्टी विवाद में भतीजों ने PSC जवान को पेट्रोल डालकर जलाया

हमलावरों ने पीएससी जवान के दोस्त पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गये....

यूपी लखीमपुर जिले में शुक्रवार को रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है, यहां प्रापर्टी के कब्जे को लेकर भतीजों ने साथियों संग मिल कर छुट्टी पर आये एक पीएससी के जवान को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें..मास्क न लगाने पर बैंक के गार्ड ने शख्स को मारी गोली, मचा हड़कंप…

घटना में पीएससी जवान सहित एक अन्य भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक गंभीर को इलाज के लिये लखनऊ रेफर कर दिया.

ये था पूरा मामला….

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिदायत नगर निवासी अजय सिंह (32) वर्ष पुत्र स्व. रामसूरत सिंह सीतापुर में पीएससी में जवान है, जो इस समय छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था. पीड़ित अजय सिंह ने बताया कि उसके बड़े भाई मंगल सिंह के पुत्र सुनील सिंह व ओम सिंह अपने दो साथियों अभिषेक सिंह, रितेश सिंह पुत्रगण विजय सिंह बीती रात्रि हमले की नियत से असलहा, पेट्रोल लेकर आये और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करने लगे.

बात बढ़ी तो उक्त आरोपियों ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. चीख-पुकार सुनकर परिजन सहित उनका मित्र रोशन पुत्र विजय प्रकाश आ गये, तो हमलावरों ने रोशन पर भी पेट्रोल डाल दिया और आग लगाकर फरार हो गये.

हालत नाजुक

इधर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया जहां गंभीर हालत देखते हुए रोशन को लखनऊ रेफर कर दिया, वहीं अजय का उपचार जारी है. इस सम्बन्ध में शहर कोतवाल प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#PSCjawan#UttarPradeshfireLakhimpurLakhimpurkheri PoliceLatest news hindiपीएससी जवानयूपी पुलिसलखीमपुरखीरीलखीमपुरखीरी पुलिसलेटेस्ट न्यूज हिन्दी
Comments (0)
Add Comment