दक्षिण कोरिया के बाद UAE ने दिया पाकिस्तान को करारा झटका

दिल्ली– पाकिस्तान में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें-पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की ये प्रक्रिया अपनाने के लिये अदालत में याचिका

यूएई की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों के निलंबन की घोषणा की है। यह निलंबन उन फ्लाइट्स पर भी लागू होगा जो यूएई के रास्ते यूरोप या अमेरिकी देशों को जाती हैं।

जीसीएए के अनुसार यह निलंबन तब तक लागू रहेगा जब तक कि पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए कोविड-19 लैब टेस्ट की प्रक्रिया स्थापित नहीं कर देता। बता दें कि पिछले सप्ताह एमिरेट्स एयरलाइंस ने भी पाकिस्तान के लिए अपने परिचालन पर रोक लगा दी थी।

airportcorona testingCovid-19flightsPakistanpassengerssanyukt arab ameeratUAE has temporarily
Comments (0)
Add Comment