आम जनता को एक और झटका: फिर बढ़े दूध के दाम, जानें नई कीमतें…

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम…

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी। इससे पहले अमूल ने 1 जुलाई से अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे।

ये भी पढ़ें..होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मना रहे थे सीओ साहब, अचानक पहुंचा पत्नी का…

मदर डेयरी ने डेढ़ साल पहले बढ़ाए थे दाम

प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी (Mother Dairy) ने लागत अधिक होने के कारण दूध की कीमतों में रविवार से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बढोतरी की गई थी। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है।

मदर डेयरी (Mother Dairy) ने कहा कि वह 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने लिक्विड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है। नई कीमतें सभी सभी प्रकार के दूध पर लागू होंगी।

महामारी के कारण दूध उत्पादन पर भी संकट

बयान में कहा गया है कि पिछले एक साल में दूध की कुल लागत कई गुना बढ़ गई है, साथ ही चल रही महामारी के कारण दूध उत्पादन पर भी संकट है। पिछले एक साल में, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बढ़ती परिचालन लागत के साथ कृषि लागत में भी 8-10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दरअसल अमूल के मदर डेयरी ने भी दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#stateMilk price hikeMother Dairy price hikenew-delhi-city-business and financenew-delhi-city-common-man-issuesnewsदूध के दाम बढ़ेमदर डेयरी दूध के दाममदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम
Comments (0)
Add Comment