यूपी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ हो रहा है चर्चा

यूपी पुलिस (Police) वैसे तो अक्सर अपने विवादित कारनामों को लेकर चर्चा में रहते है। लेकिन मेरठ पुलिस की इन दिनों जमकर प्रशंसा हो रही है है। दरअसल कोरोना काल में थाना ब्रह्मपुरी इलाके में एक मित्तल परिवार में बुजुर्ग दम्पति की गोल्डन जुबली यानी 50 वी वर्षगांठ थी और पुलिस (Police) को अपनी क्षेत्र की LIU से एसकी जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें..MSME: लोन को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

फिर क्या था थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को इक्कठा किया और गुब्बारे आदि से गाड़ी सजा कर हूटर बजती हुई उनके घर पहुंची और गेट बजाया पुलिस को देख कर पहले परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए।

जब केक लेकर पहुंची पुलिस की गाड़ी…

बाद में जब उनके हाथों में केक और पुलिस की सजी हुई गाड़िया देखी तो खुशी का ठिकाना न रहा। बुजुर्ग दंपत्ति यही कहते मिले की ऐसी ख़ुशी औ तोहफा आज तक नही मिला। ये जीवन का यादगार पल रहेगा पुलिस (Police) के ऐसा रूप आजतक नही देखा ।

इस लॉक डाउन में जनता और पुलिस का के जो बीच की दूरी है उसमें कहीं न कहीं कमी आएगी और जिस काम मे अधिकारी वर्षी से जनता पुलिस मैत्री की पहल की कोशिश कर रहे थे वो अब कामयाबी होती नजर आ रही है ।

ये भी पढ़ें..यूपी के इस जिले में फुल Lockdown, नहीं मिलेगी कोई छूट !

(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)

50th anniversarycakeMeerut police
Comments (0)
Add Comment