राम मन्दिर फ़ैसले से पहले मेरठ पुलिस की पहल

एसएसपी ने शहर के गणमान्य लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

मेरठ — अयोध्या राम मंदिर फैसला आने से पहले पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। जिसको देखते हुए मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने एक सराहनीय पहल की और शहर काजी, शहर कारी के साथ-साथ सभी मस्जिदों के मौलानाओं के साथ एक बैठक की और यह बैठक पुलिस लाइन में की गई।

जहां पर सभी से अपील की गई की सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सभी को शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। इसके अलावा एसएसपी ने शहर के गणमान्य लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है जिसमें वो सब लोग लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी कर सकते हैं। वहीं बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एसएसपी की इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि हम शहर के साथ-साथ अपने देश में भी अमन चैन बनाए रखेंगे और सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सब को मानना होगा।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment