बारिश से तबाह हो गया 120 लोगों की आबादी वाला पूरा गांव, 49 की मौत, 47 लापता…

पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है. यहीं बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्‍खलन के चलते अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है.

बारिश के कारण सबसे ज्‍यादा नुकसान रायगढ़ जिले के महाड तालुका के तालिए गांव में देखने को मिला है. इस गांव की कुल आबादी 120 लोगों की थी, जिसमें से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है, ज‍बकि 47 लोग अब भी लापता हैं. 12 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें..बंदूक संग सेल्फी ले रही थी नवविवाहिता, अचानक दब गया ट्रिगर, फट गया सिर…

100 फीट की ऊंचाई से पत्थर सीधे गांव में गिरा

रायगढ़ के तालिये में भूस्खलन की यह घटना गुरुवार की शाम हुई थी. गांव के लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की ओर से हमें किसी भी तरह से आपदा का अलर्ट नहीं किया गया था. 100 फीट की ऊंचाई से पत्थर सीधे गांव में गिरा और देखते ही देखते सबकुछ खत्‍म हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय गांव में 120 लोग थे, लेकिन अब सब कुछ खत्‍म हो चुका है.

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय स्‍थानीय प्रशासन ने उन्‍हें सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया था लेकिन बारिश रुक जाने के बाद वे सभी वापस अपने गांव आ गए थे. प्रशासन की ओर से भी उन्‍हें किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. रायगढ़ में तालिए गांव की तरह ही सतारा, रत्‍नागिरी में बाढ़ के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

floodheavy rainlandslideMeteorological DepartmentTaliye villageतालिए गांवतेज बारिशबाढ़भूस्‍खलनमहाराष्‍ट्रमौसम विभाग Maharashtra
Comments (0)
Add Comment