लगातार हो रही बारिश से गिरा लेंटर, पिता समेत दो किशोर घायल

एटा–कल से लगातार हो रही बारिश से एक मकान का बीम खिसकने से मकान का लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा जिसमे तीन लोगों सहित 6 पशु भी दब गए। सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस पर ग्रामीण लोग नाराज दिखे।

घटना पिलुआ थाना क्षेत्र के गाँव नगला दली की है, जहां सुबह एक मकान का लेंटर भारी बारिश के चलते गिर गया जिससे मकान में सो रहे तीन लोग और लगभग आधा दर्जन से अधिक जानवर भी उसमें दब गए। हादसे की जानकारी होते ही ग्रमीणों ने इकट्ठा होकर मलबे को हटाकर तीनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया। जहाँ से डॉक्टरों ने दो की हालात को गंभीर देखते हुए दो लोगों को अलीगढ़ रेफर कर दिया है। संतोष पुत्र साहब सिंह अपने दो बेटों रामू और श्यामू के साथ अपने घर मे रोज की भांति सो रहे थे और 4 भैंस दो गाय भी उसी मकान में  बंधी थी। सुबह करीब 5 बजे अचानक ये हादसा हो गया।

ग्रमीणों की मानें तो पुलिस भी मौके पर देरी से पहुंची थी लेकिन करीब दो घंटे देर से तब तक ग्रामीणों ने लेंटर में दबे सभी लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था और पशुओं को भी निकाल लिया गया है जिसमें 3 पशुओं की मौत होना बताया जा रहा है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Lanter falls due to continuous rain
Comments (0)
Add Comment