कानपुरः गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

कानपुर — घरेलू गैस सिलेन्डर की बढ़ी कीमतों ने आम जनता के घर का बजट बिगड गया है.जिसको लेकर पूरे देश रोष है. वहीं सिलेंडर की बढ़ी कीमतों को लेकर जगह-जगह विरोध प्रर्दशन शुरु हो गए है.लेकिन यूपी के कानपुर में रावतपुर गांव के एकता चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां कांग्रेस कमेटी की महिला विंग ने सड़क पर बैठकर मिट्टी के चूल्हे पर रोटी बनाईं और चटनी बनाकर लोगों में बांटी.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, लगता है कि आम आदमी को सब्जी, दाल तक नसीब नहीं हो पायेगी. गरीब आदमी वैसे ही इन सब से दूर है और लोगों को मिट्टी का चूल्ला जलाकर रोटी चटनी खाकर जिंदगी गुजर बशर करनी होगी.

उनका ये भी कहना है कि जिस तरह से भाजपा के बडे नेता मंहगाई को लेकर सडक पर दिखाई देते थे और नारा देते हैं कि मंहगाई डायन खाये जात, उन्हीं नेताओं को आज ये महंगाई शाय़द डार्लिंग नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि पहले गरीब व आम जनता को प्याज ने रूलाया, फिर सब्जी आम थालियों से दूर हुई तो अब घरेलू गैस सिलेंडर ने गृहणियों के घर के बजट की कमर तोड़ दी है.

Comments (0)
Add Comment