जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में मारा गया आतंकी शाकिर बशीर

जम्मू एंड कश्मीर के बडगाम जिले के मोचवा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक खुंखार आतंकवादी मारा गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया मारा गया आतंकी अल-बदर आतंकी संगठन का था। उसकी पहचान शाकिर बशीर डार के तौर पर हुई । वह गोरीपोरा, अवंतिपोरा का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें..5 करोड़ की स्मैक के स्वाट टीम के हत्थे चढ़े 3 शातिर तस्कर, गिरफ्तार

लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता था शाकिर

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक शाकिर बशीर डार पुत्र बशीर अहमद डार कई आपराधिक और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। वह इससे पहले लश्कर ए तैयबा के लिए काम करता था। हाल ही में उसने अल-बदर के लिए काम करना शुरू किया था।

इससे पहले जानकारी होने पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने परे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, आतंकवादी छिपे गए और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सेना की जवाबी कार्यवाई आतंकवादी मारा गया।

इससे पहले भी हुए कई आतंकी हमले

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पहले पिछले हफ्ते ही 30 जुलाई को आतंकियों ने CRPF के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था। ये हमला उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर हुआ था जिसमें 4 जवान घायल हो गए थे।
इसके अलावा 28 जुलाई को आतंकियों ने बारामुला के राफियाबाद इलाके में ग्रेनेड बल से हमला किया था। हालांकि इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। जबिक बीते 3 अगस्त को श्रीनगर के खानयार (शहर) में किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 3 नागरिक घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#Jammu Kashmir PoliceAwantipora Policejammu kashmirMauchwa Areaअवंतीपोरा पुलिसजम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर पुलिसमौचवा इलाका
Comments (0)
Add Comment