69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन…

शेष चयनित अभ्यर्थियों ने जालौन के उरई स्थित कलेक्ट्रेट में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की,

69 हजार शिक्षकों की भर्ती योगी सरकार द्वारा अभी भी पूरी नहीं की गई है और इस प्रक्रिया को दो भागों में विभाजित कर दिया है। इसी को लेकर आज शेष चयनित अभ्यर्थियों ने जालौन के उरई स्थित कलेक्ट्रेट में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की, साथ ही सरकार से मांग की है कि शेष रिक्त पदों की नियुक्ति जल्द की जाये।

ये भी पढ़ें..यूपी पुलिस के एक और सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

कलेक्ट्रेट पर छात्रोें ने किया प्रदर्शन

आज सैकड़ों चयनित अभ्यर्थी उरई के कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उनके हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी, साथ ही चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार द्वारा 69000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें उनका चयन हो गया।

31 हजार शिक्षकों की हुई भर्ती

लेकिन सरकार द्वारा पूरी प्रक्रिया को दो भागों में बांट दिया, जिसमें 31 हजार शिक्षकों की भर्ती कर ली गई और उन्हें लेटर भी दे दिये, जबकि 38000 अभ्यर्थियों का चयन होने के बावजूद भी अभी भी नियुक्ति नहीं दी गई है।

प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार का यह दोहरापन अभ्यर्थी सहन नहीं करेंगे और जल्द से जल्द दीपावली के पहले उन्हें नियुक्ति दे दी जाये। यदि सरकार द्वारा उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाती है तो सरकार के खिलाफ 2 नवम्बर को लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

69 thousand teachers recruitment69 हजार शिक्षक भर्तीcandidates demonstrationsJalaun newslucknow newsyogi sarkarअभ्यर्थियों का प्रदर्शनजालौन न्यूजयोगी सरकारलखनऊ न्यूज
Comments (0)
Add Comment