UP : फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई IPS अधिकारी इधर से उधर, 11 जिलों के बदले कप्तान

UP IPS Transfer- लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकायों का तबादला कर दिया गया है। योगी सरकार ने गुरुवार आधी रात को 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही 11 जिलों के कप्तान बदल दिए गए। जिसमें मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बलिया, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, बहराइच, कासगंज, बदायूं, श्रावस्ती और चित्रकूट के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।

देर रात जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें लखनऊ में रेलवे में तैनात पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा को बलिया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार द्वितीय की तैनाती आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन में की गई है। उनकी जगह पर झांसी के उप पुलिस महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार को कानपुर रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

राम पर राजनीति करना मूर्खता, धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

वाराणसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश चौरसिया को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज का नया उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। बलिया के पुलिस अधीक्षक एस.आनंद को DIG एसटीएफ और बदायूं के पुलिस अधीक्षक डॉ.ओमप्रकाश सिंह को वाराणसी रेंज का पुलिस DIG बनाया गया है।

11 जिलों के बदले कप्तान

बता दें कि जिन 11 जिलों के कप्तान बदल गए है उनमें यूपी एटीएस में लंबे समय से तैनात अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर में तैनात पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव सुमन को अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का प्रभार दिया गया है। जबकि चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को बहराइच जिले की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ बनाया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। कासगंज के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद, रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को बदायूं में तैनात किया गया है।

जबकि सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल को रायबरेली की जिम्मेदारी दी गई है। श्रावस्ती की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह सिद्धार्थनगर में तैनात थीं। विधि एवं नीति प्रकोष्ठ में तैनात पुलिस अधीक्षक स्थापना घनश्याम को श्रावस्ती का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को चित्रकूट की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

18 IPS officers Transfer in UPUP IPS Transferup ips transfer listUP IPS transfer updateup newsup news in hindiYogi Adityanathआईपीएस ट्रांसफ़रउत्तर प्रदेशयूपी न्यूज़यूपी में 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
Comments (0)
Add Comment