Corona virus की वजह से IPL पर मंडराया खतरा, गांगुली ने दिया ये जवाब

IPL सीजन 13 का आगाज इसी महीने 29 मार्च से होने वाला है.

स्पोर्ट्स डेस्कः कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में दहशत का माहौल है.इसका असर खेल जगत पर भी पड़ने लगा है.इसी कारण ज्यादातर टूर्नामेंट रद्द किये जा रहे हैं.वहीं अब आईपीएल (IPL) को भी रद्द करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया, जिसका आगाज इसी महीने 29 मार्च से होने वाला है. हालांकि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट तय समय और शेड्यूल के अनुसार ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड लीग को इस खतरे से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएगा.

ये भी पढ़ें..राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव, कांग्रेस-BJP ने झोंकी ताकत

हर जगह चल रहे टूर्नामेंट

गांगुली ने कहा कि आईपीएल (IPL) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. हर जगह टूर्नामेंट चल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर है. साउथ अफ्रीका की टीम यहां है. कोई मसला नहीं है. काउंटी टीमें दुनिया भर में यात्रा कर रही हैं. गांगुली ने कहा कि काउंटी टीमें खेलने के लिए अबुधाबी, यूएई जा रही हैं. इसलिए किसी तरह की समस्या नहीं है. उन्होंने खिलाड़ी और प्रशंसकों की सुरक्षा काे लेकर कहा कि हम सभी सावधानी बरतेंगे.

उन्हें नहीं पता कि अतिरिक्त उपाय क्या है. चिकित्सा दल ही इस बारे में हमें बता पाएगा. गांगुली ने कहा कि मेडिकल टीम हॉस्पिटल के साथ संपर्क में हैं. ताकि सब कुछ उपलब्‍ध हो सके. डॉक्टर्स जैसा कहेंगे, हम वैसा ही करेंगे. वे पेशेवर हैं. सभी तरह के मेडिकल मामले मेडिकल टीम देखेगी. सभी टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार होंगे.

ये भी पढ़ें..लखनऊ में मिला एक और कोरोना वायरस का संदिग्ध, मस्कट से पहुंचा था युवक

BCCI करेगा गाइडलाइंस जारी

बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.BCCI केंद्र सरकार की सिफारिश पर कुछ गाइडलाइंस जारी करने का विचार कर रही है. ये गाइडलाइंस खिलाड़ियों, एयरलाइंस कंपनियों, टीम के होटलों, ब्रॉडकास्ट क्रू और आईपीएल (IPL) आयोजन से जुड़े सभी लोगों के लिए होगी.

वहीं इस खतरे से बचने के लिए BCCI स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.भारत 12 से 18 मार्च के बीच साउ‌थ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी.

Comments (0)
Add Comment