लखनऊ में मिला एक और कोरोना वायरस का संदिग्ध, मस्कट से पहुंचा था युवक

मस्कट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था युवक.

लखनऊः कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर corona virus का एक और संदिग्ध मरीज मिला है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम वह युवक मस्कट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था। युवक की एयरपोर्ट पर जांच के दौरान संदिग्ध पाया गया था। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उस युवक को लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। इसके बाद देश भर में कोरोना वायरस (corona virus) के कन्फर्म केसेज की संख्‍या 31 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ेंः-हाथरस में मिला कोरोना का नया संदिग्ध, अस्पताल में भर्ती

यूपी में अभी तक 175 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 157 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। 157 लोगों में कोई भी इंफेक्शन नहीं पाया गया। बचे हुए 18 केस में से 6 आगरा और एक गाजियाबाद के लोगों का सैंपल एनआईवी पुणे भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आगरा के 6 लोगों को भर्ती कराया गया है। आगरा के 66 लोगों को 24 घंटे के अंदर ट्रैक किया गया।

Corona viruslucknow
Comments (0)
Add Comment