IND Vs AUS: फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 का लक्ष्य, बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद अब गेंदबाजों से आस

IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस हाईवोल्टेज मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 240 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉफ शो देखने को मिला। भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन और विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रन बनाए।

धीमी पिच पर 240 रनों का स्कोर बुरा नहीं

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। हालांकि धीमी पिच पर यह स्कोर बुरा नहीं है, लेकिन सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है जिसे रोकना वाकई भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। अब सभी की निगाहें मोहम्मद शमी पर होंगी और हर भारतीय फैन उम्मीद करेगा कि भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट लें और कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दें।

ये भी पढ़ें..World Cup 2023: इस एक्ट्रेस का बड़ा ऐलान, भारत विश्व कप जीता तो बिना कपड़ों के लगाएंगी दौड़

पूरी प्लानिंग के साथ उतरी थी ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि भारत ने पहले 10 ओवर में तूफानी शुरुआत की थी। लेकिन 80 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के आउट होते ही रनों की रफ्तार रुक गई। 11 से 40 ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाज सिर्फ दो चौके ही लगा सके। इसका क्रेडिट जाता है ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को जो सटीक योजना के साथ फाइनल में उतरे थे। वह हर भारतीय बल्लेबाज के लिए अलग प्लानिंग के साथ आए थे।

भारत -रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया– पैट कमिंस (कप्तान),एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Aus vs IndAustralia vs IndiaICC world cupIND vs AUS matchIND vs AUS updateIND vs AUS world cupindia vs australiaIndia vs Australia Live ScoreIndia vs Australia scoreWorld Cup 2023
Comments (0)
Add Comment