शादी के बाद बढ़े खर्चे तो करने लगा ये खतरनाक काम…

कानपुर — महाराजपुर पुलिस ने गाड़ियां चोरी कर नेपाल में बेचने वाले दो शातिरों को किया है। उनके पास से चोरी की एक बोलेरो और चार बाइकें बरामद हुई हैं।पुलिस ने बताया कि महाराजपुर पुलिस ने टौंस चौराहा पर घेराबंदी करके कार सवार युवकों को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम शिवली सोन वर्षा के मैथा गांव निवासी ऋषभ तिवारी उर्फ छोटू और नीरज कुमार बताए।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि कल्याणपुर निवासी संजीव यादव ने दोनों की मुलाकात नेपाल के बुढ़वल में चोरी की गाड़ियों को कारोबार करने वाले ताहिर अहमद सिद्दीकी से मिलवाया था। एसपी ने बताया कि ऋषभ ने 76 फीसदी और नीरज विश्वकर्मा ने 60 प्रतिशत अंकों से बीएससी पास किया था।

पुलिस ने बताया कि ऋषभ का अपनी गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग था। लड़की के घरवालों ने तीन साल पहले उसके खिलाफ बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो दोनों ने कोर्ट जाकर शादी कर ली। खर्चे बढ़ने पर उसने वाहन चोरी का रास्ता चुन लिया।

Comments (0)
Add Comment