ICC ने वनडे और T20 में लागू किया नया नियम, गलती करने पर फील्डिंग टीम को मिलेगी बहुत बड़ी सजा

ICC Stop Clock Rule: जून महीने में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ट्रायल के आधार पर लागू किए गए स्टॉप क्लॉक नियम ( Stop Clock Rule) को स्थायी रूप से लागू करने के लिए तैयारी कर ली है। इस नियम का मकसद ओवरों के बीच समय की बर्बादी को रोकना है ताकि मैच समय पर खत्म हो सके।

दरअसल इस नियम को शुरुआत में दिसंबर 2023 में परीक्षण के आधार पर पेश किया गया था। अब इसे वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित सभी सफेद गेंद वाले क्रिकेट में लागू करने की मंजूरी दे दी गई है। स्टॉप क्लॉक नियम (Stop Clock Rule) का लक्ष्य मैच के दौरान समय की बर्बादी को कम करना है।

नियम के तहत 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर

इस नियम के मुताबिक, एक ओवर खत्म होने के बाद फील्डिंग टीम को 60 सेकेंड यानी एक मिनट के अंदर अगला ओवर शुरू करना होता है। ओवर खत्म होते ही स्टॉप वॉच शुरू हो जाएगी और फिर 60 सेकेंड के अंदर टीम को अगला ओवर शुरू करना होगा। अगर फील्डिंग करने वाली टीम इस नियम का पालन नहीं कर पाती है तो उन पर जुर्माने का भी नियम है।

हादसा या साजिश ? CM ममता बनर्जी के माथे पर कैसे लगी चोट ! SSKM अस्पताल ने बताई वजह

फील्डिंग को मिलेगी बड़ी सजा

मैच में इस गलती के कारण फील्डिंग करने वाली टीमों पर पांच रन का जुर्माना लग सकता है। हालांकि, इससे पहले उन्हें दो बार चेतावनी दी जाएगी। यह नियम आईसीसी के सभी सफेद गेंद प्रारूपों के लिए लागू किया जाएगा। दुबई में चल रही ICC बैठकों के दौरान स्टॉप क्लॉक नियम (Stop Clock Rule) को मंजूरी दी गई, जिससे भविष्य के टूर्नामेंटों में इसके उपयोग के बारे में चर्चा शुरू हो गई। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

पाकिस्तान को मेजबान देश के रूप में नामित किए जाने के साथ, ऐसी अटकलें हैं कि भारत देश का दौरा करने से इनकार कर देगा, जो पिछले साल के एशिया कप प्रारूप में बदलाव की याद दिलाता है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cricketICCICC Stop Clock Ruleodi cricketstop clock rulestop clock rule benefitst20 world cupteam indiawhat is stop clock ruleक्या है स्टॉप क्लॉक नियमटी20 क्रिकेटटीम इंडियास्टॉप क्लॉक नियम
Comments (0)
Add Comment