अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई खाद कारोबार कोविड-19 की बैठक

कानपुर–आपको बताते चलें कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन में मिठाई व खाद कारोबार से संबंधित एक बैठक संपन्न हुई है।

यह भी पढ़ें-बहराइच: मजदूरों के चेहरे की मुस्कान बने एसपी विपिन मिश्रा, जानें कैसे ?

बैठक में होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी पी शर्मा प्रदेश प्रवक्ता संजय पटेल एवं कानपुर होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखवीर सिंह मलिक महामंत्री राजकुमार भगतानी के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी करुणा शंकर काम लेने बैठक में भाग लिया आपको बताते चलें कि बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा होटल रेस्टोरेंट मिठाई से संबंधित खाद कारोबार कर्ताओं को किन किन सावधानियों को वर्तमान में जानना है इसको प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया गया एवं उनके माध्यम से संबंधित खाद्य कारोबारियों को बिना मास्क हेड कवर, हैंड ग्लव्स, के खाद कारोबार ना करने का निर्देश व सोशल शारीरिक दूरी रखने, सैनिटाइजर ,लिक्विड सॉप का प्रयोग करते रहने का परामर्श दिया गया ।

बॉर्डर पर जुटे सैकड़ों मजदूर, सीमा नहीं खोल रहा नेपाल, प्रशासन परेशान

शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय जिलाधिकारी कानपुर नगर रेस्टोरेंट को संचालित करने तथा 61 मिठाई के प्रतिष्ठानों को संचालित करने हेतु खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा आवेदन दिए गए हैं जिन्हें परामर्श के बाद खाद्य व्यवसाय करने हेतु संबंधित अधिकारी कानपुर नगर द्वारा अनुमति प्रदान की गई।

आपको बता दें कि अभिहित अधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद के मिठाई व रेस्टोरेंट संचालक व स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वे विभाग से अनुमति प्राप्त कर ही अपने खाद्य व्यवसाय को संचालित करें।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Covid-19hotel associationkanpurmeetingअध्यक्ष सुखवीर सिंह मलिककानपुर होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशनजी पी शर्माप्रदेश अध्यक्षप्रदेश प्रवक्ता संजय पटेलमहामंत्रीराजकुमार भगतानीहोटल एसोसिएशन
Comments (0)
Add Comment