आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 7 झुलसे

जालौन में आज मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 8 लोग आ गये। जिसमें 1 युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। वही कुछ मवेशी भी इसकी चपेट में आने से मर गये। घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें-अवैध संबंधों के चलते युवक की धारदार हथियार से हत्या

आज जालौन में मूसलाधार बारिश के साथ कड़ाके की बिजली गिरी। इस बिजली की चपेट में आने से उरई कोतवाली क्षेत्र के बिनौरा का रहने वाला युवक गाज की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी छत से पानी निकाल रहा था। वही दोपहर में बकरी चराने के लिये जालौन कोतवाली क्षेत्र सहाब गांव के ग्रामीण गये हुये थे उसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक महिला सहित 7 लोग झुलस गये, साथ ही 20 बकरियां भी इसकी चपेट में आकर मर गई।

बारिश के बंद होते ही सभी झुलसे लोगों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया। वही प्रशासनिक अधिकारी पूरे जनपद में इसकी जानकारी लेने में लगे गई कि किन किन इलाकों में यह बिजली गिरी है।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

burn peopleheavy raininjuredjalaunmonsoonstorm
Comments (0)
Add Comment