रोजगार मेले में सैकड़ो प्रवासी मजदूरों को मिला काम

हापुड़ में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की एक अच्छी पहल की शुरुआत की गयी है। कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों और जनपदो से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जनपद में ही रोजगार दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..एक ऐसा चोर, जो चोरी के पैसे पर भी सालों से भर रहा था इनकम टैक्स

इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को काम देने के उद्देश्य से प्रवासी मजदूर रोगजार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जनपद के प्रवासी मजदूर रोजगार के लिए पहुंच रहे है और अपनी काम के योग्यता के अनुसार काम पा रहे है। कई कम्पनियो और फेक्ट्रियो से पहुंचे मालिकों ने प्रवासी मजदूरों को उनके काम के अनुसार काम दिया जिसके पाकर प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी।

वहीं जनपद में लगे आज रोगजार मेले में करीब दो दर्जन प्रवासी मजदूरों को रोगजार दिया गया और ये रोजगार मेले जनपद में तीन दिनों तक चलेगा जिसमे करीब 200 प्रवासी मजदूरों को रोगजार के लिए चयनित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें..बीजेपी को बड़ा झटका: डिप्‍टी CM समेत 4 मंत्रियों ने दिया इस्‍तीफा

(रिपोर्ट – विकास कुमार, हापुड़)

Hapur newsप्रवासी मजदूररोजगार मेलाहापुड़ न्यूज
Comments (0)
Add Comment