गांव में वैक्सीन लगानें पहुंची महिला टीम के साथ छेड़छाड़ व गालीगलौज, मामला दर्ज

हापुड़ डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर जिले में युद्ध स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन (vaccine) अभियान के तहत एक गांव में टीका लगानें पहुंची महिला टीम के साथ एक दंबग ने गालीगलौज व छेड़खानी करते हुए बतनमीजी की। जिसके बाद पीड़ित स्टाफ ने थानें में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

ये भी पढ़ें..जाह्नवी कपूर की टाॅपलेस फोटो ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा…

दंबग ने वेक्सीनेशन टीम पर बोला हमला 

जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आयादनगर दक्षिण में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्यूटी पर वैक्सीनेशन टीम सीएमओ के द्वारा भेजी गई। जहां वैक्सीनेशन कर करते समय अयदनगर दक्षिण में एक दंबग धर्मेन्द्र ने वेक्सीनेशन टीम पर हमला बोल दिया।

धर्मेंद्र कुमार पर वैक्सीनेशन टीम ने आरोप लगाते बताया कि वैक्सीनेशन के लिए धर्मेंद्र बूथ पर आकर कहने लगा मुझे जल्दी से वैक्सीन (vaccine) लगाओ जहां वैक्सीनेशन करने वाली टीम ने कहा कि थोड़ा इंतजार कर लीजिए जल्द ही आपके वैक्सीन लगाई दी जाएगी परंतु धर्मेंद्र ने इंतजार न करते हुए टीम के साथ बदतमीजी करना और गाली गलोज करना शुरू कर दिया और वैक्सीनेशन टीम में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा।

वैक्सीनेशन कर्मचारियों ने थाने में की शिकायत

वही प्रधान के भाई गौरव ने उसे समझाना चाहा तो उसने उसके साथ भी बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी और गंदी गंदी गाली देना शुरू कर दिया। वही टीम ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए जहां कुछ था उसे वैसे ही छोड़कर भागना पड़ा। वही वैक्सीनेशन कर्मचारियों ने थाने में जाकर दबंग धर्मेंद्र को पकड़ने के लिए एक लिखित में तहरीर दी है और उस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट-विकास कुमार, हापुड़)

corona vaccineCorona virusHapur Policetampering with the female teamvaccinationVaccine in the villageकोरोना वायरसकोरोना वैक्सीनगांव में वैक्सीनमहिला टीम से छेड़छाड़वैक्सीनेशनहापुड़ पुलिस
Comments (0)
Add Comment