निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी, दो की मौत, कई गंभीर

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले के सेक्टर 11 में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, मलबे में से निकाले गए चार लोगों को अस्पताल भेजा गया था, जिसमें से दो की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं। पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) भी राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है।

यह भी पढें-आखिर क्यों विधायकों को रेगिस्तान में ले गए CM गहलोत? वजह आई सामने…

घटना के बारे में अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया, ‘सेक्टर 11 के बिल्डिंग F-2 में सोलर पैनल की मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट है। उसी का फ्रंट पोर्शन गिर गया है। चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है, बिल्डिंग की मालिका का कहना है कि प्लंबिंग के काम के दौरान हादसा हुआ है। बाकी इसमें जांच की जाएगी, तभी कुछ कहा जा सकता है।’

घायलों की पहचान गोपी, राहुल, ठेकेदार जैनेन्द्र और गंभीर रुप से घायल की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इमारत का मालिक आरके भारद्वाज बताया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल का हिस्सा कैसे गिरा है, इसका कारण जांच के बाद ही पता चल पायेगा। इनमे ठेकेदार जैनेन्द्र और गोपी की मौत हो गयी है |

accidentbuildingcm yogiconstructiondeadfell downNoidaplumbingsolar companytwo people
Comments (0)
Add Comment