आबकारी विभाग व पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान

अवैध जहरीली शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

एटा–जनपद एटा में आबकारी विभाग और अलीगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब माफियाओं और अवैध जहरीली शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टपुआ और किरोड़ी खैराबाद मैं एटा एसएसपी अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगंज सीओ अजय भदौरिया के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम टपुआ और किरोड़ी खैराबाद में छापामार कार्रवाई की गई है। छापामार कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी विभाग की टीम के साथ साथ सर्किल के पांचों थानों का पुलिस फोर्स और महिला कांस्टेबल भी मौजूद रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं की कमर तोड़ के रख दी है।

आपको बता दें कि सन 2015 में अवैध कच्ची जहरीली शराब पीने से लगभग 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तब से लगातार आबकारी विभाग की टीमें और पुलिस विभाग की टीमें आए दिन इन गांव में छापामार कार्यवाही करती रहती है, जिसके चलते अवैध शराब बनाने वालों और माफियाओं में भय का माहौल बना हुआ है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

campaign against illegal liquor
Comments (0)
Add Comment