एटा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

एटा पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने भारी मात्रा में लूट का सामान व टेंपो एवं अवैध असलाह बरामद किए हैं। वही पुलिस ने इन चारों आरोपियों के कब्जे से माल बरामद कर इन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-BJP के दिग्गज नेता व मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का निधन

आपको बता दें कि एटा पुलिस को मुखबिर की सूचना के बाद एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है,शातिर लुटेरों का पूर्व में भी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। हालांकि चारों लुटेरों से खेतों में रखे पानी खीचने वाले इंजन और लूटे गए टेंपो एवं अवैध असलहे भी बरामद किये गए हैं।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चार शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया गया है और चारों बदमाशो से लूट के समान की भारी मात्रा में रिकवरी भी हुई है, विधिक कार्यवाही करते हुए सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

arrestedencounteretahpolicespvicious robbers
Comments (0)
Add Comment