ई-स्टाम्पिंग के जरिये जमीन की रजिस्ट्री कराना हुआ आसान, बदायूं में हुई शुरूआत

बदायूं–बदायूं में आज पश्चिमी उप का पहला इ ईस्टाम्पिंग साग्रह केंद्र बदायूं के उप निबंधन कार्यालय में खोला गया, जिसकी शुरुआत बदायूं के अपर जिलाधिकारी राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह और ईस्टाम्पिंग स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन के सहायक निबंधन विपिन मिश्रा और RK तिवारी जी की अध्यक्षता में खोला गया।

अब बदायूं के लोग ईस्टाम्पिंग के जरिये अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकते है । बदायूं के अपर जिलाधिकारी राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की ईस्टाम्पिंग के जरिये अब कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकता है । इससे बैनामा कराने वाले लोगो जहाँ एक ओर फर्जी ईस्टाम्प से मुक्ति मिलेगी। वही दूसरी ओर ईस्टाम्प चोरी से भी सरकार को राजस्व का फायदा होगा साथ ही जाली ईस्टाम्प पर भी अंकुश लगेगा. वही मंडल से आये ईस्टाम्पिंग स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन के सहायक निबंधन और महानिरीक्षक निबंधन राजेश तिवारी ने भी लोगो को ईस्टाम्पिंग के जरिये रजिस्ट्री के लोगो को फायदे भी बताये।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)

e-stamping
Comments (0)
Add Comment