DM-एसएसपी ने हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण

एटा–खबर एटा जनपद से है जहां जनपद में तीन कोरोना पाॅजीटिव केस पाये जाने के बाद जिला प्रशासन DM ,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है और जनपद में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें-मानवता की मिसाल: एटा में धरती के भगवान ने डीएम को सौंपा चेक

दोनों ही अधिकारियों डीएम (DM), एसएसपी ने जहाँ अधीनस्तों को कड़ी हिदायत दी और आम जन से भी लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की है । बताया जाता है कि जनपद के डीएम (DM) सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए जलेसर तहसील के गनेशपुर गाँव का भी औचक निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कड़े निर्देश देते हुए गांव में समुचित साफ-सफाई और सेनेटाइज कराने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों व गांव में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग कराकर कोविड के लक्षण पाए जाने पर उन्हें कोरोनटाइन किया जाएगा।

वही डीएम (DM) सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार ने बैरीकेटिंग स्थल पर पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों को पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के सख्ती से निर्देश दिए है, और कोरोना मरीज पाए गए गावों को हॉट स्पॉट मानते हुए उन्हें बेरिकेटिंग करते हुए 2 किलोमीटर तक सीज कर दिया गया जिससे कोई बाहरी बियक्ति वहां गाँव मे प्रवेश ना कर पाएं।

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

DMetahhotspot areassp
Comments (0)
Add Comment